पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के हरिपुर हटिया से सटे खामखियाली क्लब की ओर से सोमवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर दिवंगत श्रमिक नेता चन्द्रशेखर बनर्जी और डॉक्टर स्वर्गीय उमेशचंद्र पाल की स्मृति में आयोजित किया गया है, शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया. हरिपुर ग्राम पंचायत की प्रधान आशा मंडल, उपप्रधान गोपीनाथ नाग समेत अन्य उपस्थित रहे. शिविर मे लगभग 200 लोगों ने पंजीकरण कराया, उद्यमियों ने कहा. शिविर में आंखों की जांच के अलावा मोतियाबिंद का भी जांच किया गया, जिन लोगों में मोतियाबिंद पाया गया उनका क्लब की ओर से मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा ऑपरेशन अगले बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा.