
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– वरिष्ठ टीएमसी नेता वी शिवदासन दासु को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पश्चिम वर्तमान जिला परिषद के मेंटर का पद दिया गया है आपको बता दें कि पश्चिम बर्दवान जिला बनने के बाद जिला परिषद का यह तीसरा बोर्ड है लेकिन अभी तक जिला परिषद के गतिविधि आशानुरूप नहीं रही। इस बार जिला परिषद सभापति का सीट जनरल था लेकिन फिर भी विश्वनाथ बावरी को ही यह पद मिला जिससे संस्था के सदस्यों में असंतोष भी दिखा था ऐसी स्थिति में संस्था के सुचारू संचालन के लिए वी शिवदासन दासु को यह पद दिया गया।




Leave a Reply