

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– रेलपार में पानी की मांग पर घंटो सड़क जाम। आसनसोल शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की समस्या देखी जा रही है कल रात रेलपार के बालबोधन इलाके के लोग पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। 23 नंबर वार्ड के आक्रोशित नागरिकों ने बल्बोधन स्कूल के निकट सड़क जाम कर दिया। कई घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण नागरिकों को भी परेशानी हुई पुलिस एवं नेताओं के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।


आंदोलन कर रहे नागरिकों ने आरोप लगाया कि इलाके में बीते तीन-चार दिनों से पानी की समस्या है वैसे तो पानी की समस्या सब समय बनी रहती है लेकिन हाल में यह ज्यादा गहरा गई है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है इलाके के सड़के भी जर्जर हो चुकी हैं। कोई उनके खबर जानकारी लेने वाला नहीं है नेता सिर्फ वोट के समय नजर आते हैं उसके बाद जनता से उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है। इस विषय की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय शासन सीके रेशमा पहुंची और इलाके के लोगों को सारी सुविधाएं समझाएं उसके बाद उन लोगों से कहा कि जल्द ही आपकी परेशानी की हाल की जाएगी आपके इलाके में है यहां पर हम लोग जल्द ही कुछ करने की व्यवस्था करेंगे मेयर साहब से बात करके। यहां पर कुछ इलाके रेल का भी है जिसके कारण हम लोगों को काफी कुछ सुविधाएं भी होती है हम लोग इन सभी जगह को भी चिन्हित करके जल्द ही कोई व्यवस्था करेंगे। उसके बाद मामला शांत हुई इलाके के लोग रास्ता अवरोध खत्म किया घटनास्थल पर उत्तर थाना के पुलिस पहुंचे उन लोगों को काफी देर से समझ रहे थे अंततः पार्षद के आने के बाद उन लोगों की मांग की आश्वासन हुई है उसके बाद अपना आंदोलन हटाए।


Leave a Reply