पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर रानीगंज :–रानीगंज बस स्टैंड के पास एक हनुमान मंदिर के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से बस स्टैंड चालक और स्थानीय लोगो में हलचल मच गई। ज़मीन पर पड़े व्यक्ति को देख कर स्थानीय लोगो ने फौरन रानीगंज थाना को खबर दी । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश के पास एक बटवा मिला जिसमें कुछ कागजात मिले जिससे यह साबित हुआ कि मृत व्यक्ति धनबाद का रहने वाला है पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिरकार इस व्यक्ति का शव रानीगंज बस स्टैंड के पास कैसे पड़ा था। पुलिस विश्वास का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने उसकी हत्या की या यह व्यक्ति खुद ही मर गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी उमाकांत राव ने बताया के आज सुबह एक व्यक्ति की लाश रानीगंज बस स्टैंड में पाई गई पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को उसे व्यक्ति के पास से जो कागजात मिले उसे यह पता चलता है कि वह धनबाद का रहने वाला था गिरने से उसके सर पर चोट आई और इस वजह से खून गिरा हुआ था।