

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी में आज स्थानीय लोगों ने स्थानीय युवाओं को नियुक्ति देने की मांग पर कोलियरी में कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर जिस नई कंपनी को काम करने का टेंडर मिला है वह बाहर से लोगों को लाकर काम करवा रहे हैं जबकि यहां के तकरीबन 80 ऐसे लोग हैं जो यहां पहले दूसरी कंपनी के अंतर्गत काम कर चुके हैं टेंडर में बदलाव आने से नई कंपनी को ठेका मिला है लेकिन नई कंपनी पुराने कर्मचारियों को लेने को राजी नहीं है वह बाहर से कर्मचारियों को लाकर काम करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि तकरीबन 80 ऐसे प्रशिक्षित कर्मचारी हैं जो बेरोजगार घूम रहे हैं इसी मांग पर आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और खदान में कामकाज को पूरी तरह से बंद करवा दिया इनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से यह लोग घूम रहे हैं लेकिन यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है यहां तक की उन्होंने इस बारे में पश्चिम बर्धमान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक मंत्री मलय घटक से भी गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है। वहीं इस बारे में जब हमने यहां के प्रोजेक्ट ऑफिसर देवाशीष चक्रवर्ती से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोग बार-बार अवैध तरीके से खदान में कामकाज और रुकवा दे रहे हैं जिस वजह से खदान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इससे न सिर्फ यहां पर ठेका प्राप्त कंपनी को नुकसान हो रहा है बल्कि सरकार को भी नुकसान पहुंच रहा है उन्होंने कहा की नई कंपनी को ठेका मिला है उन्होंने अत्याधुनिक मशीन उतरी हैं उनको चलाने के लिए उन्होंने प्रशिक्षित कर्मचारी भी रखे हैं हालांकि उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग मानते हुए साथ पुराने कर्मचारियों को भी नियुक्त किया है और आश्वासन दिया है कि जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा वह और भी अन्य कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे लेकिन स्थानीय लोग अधीर हो रहे हैं और वह बार-बार अगर कानूनी तरीके से काम रुकवा दे रहे हैं






Leave a Reply