पश्चिम बर्दवान के जिला शासक पोन्नाबलम एस ने आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों का परिक्रमा और कोर्ट रोड पूजा पंडाल का उद्घाटन जिला शासक ने किया

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के जिला शासक पोन्नाबलम एस ने आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों का परिक्रमा किया और आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी के द्वारा डीएम को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने हांतो से प्रदीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से आवेदन किया की अच्छी तरह से पूजा कटाएं और चार दिनों में शांति सद्भावना के रूप में सभी लोग आपस में मिलजुल कर पूजा अर्चना करें और भाईचारगी बनाए रखें। प्रशासन की तरफ से जो भी मदद होगी वह हम लोग आप लोग को मुहैया करेंगे चाहे वह पुलिस की ओर से हो चाहे जिला शासक की ओर से हो आप लोग निश्चिंत होकर पूजा का आनंद लें। यहां पूजा कमेटी की ओर से नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष आदि उपस्थित थे।डीएम ने कहा कि सभी उत्साह और शांतिपूर्वक के साथ त्यौहार का आनंद ले सरकार के निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी पूजा कमेटी की ओर से हर साल सरकार का नियम पालन करते हुए पूजा करती है और सरकार जो निर्देश देती है उसको पालन करती है। सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि यह पूजा काफी लंबे अरसे से हो रही है कोर्ट रोड पूजा कमेटी का नाम पूरे पश्चिम बंगाल के अलावा पूरे देश में चर्चा होती है हम लोग हर साल भव्य पंडाल का आयोजन करते हैं और मूर्ति का भी लोगों का भीड़ में मरता है हमारे इलाके में और अच्छी तरीका से हम लोग अपने वालंटियर को देखकर पूजा के दर्शक को देखने की सुविधा कर देते हैं ताकि किसी तरीका का किसी को भी कोई दिक्कत ना हो हम लोग इस साल भी सरकार के नियम के अनुसार चले। जिला शासक को भी उन लोगों ने कमेटी के तरफ से धन्यवाद भी दि। इस दौरान रानीगंज विधायक तापस बनर्जी भी उपस्थित हुए उनको भी सम्मानित किया गया दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर आई एन टी टी यू सी के जिला सभापति अभिजीत घटक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद एवं उत्तर ब्लॉक एक के सभापति गुरदास चटर्जी थे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts