

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– कोयला तस्करी मामले में आज आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में चार्ज शीट का गठन किया गया। आज विशेष सीबीआई अदालत में इस मामले में आरोपी सभी 48 आरोपी पेश हुए । इनमें से विकास मिश्रा सहित दो अन्य लोग वर्चुअली पेश किए गए। विकास मिश्रा एक अन्य मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में है जबकि दो अन्य आरोपी की तबियत खराब होने के कारण वह वर्चुअली पेश हुए। इस मामले में विनय मिश्रा फरार हैं। मामले की अगली तारीख 21 जनवरी को रखी गई है। उस दिन गवाहों की बात सुनी जाएगी। आरोपियों पर ईसीएल और रेलवे की साइडिंग से कोयले की तस्करी और अवैध रूप से उसे बेचने का आरोप है। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष होने का दावा किया है।






Leave a Reply