पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– कुछ दिनों बाद पूरे विश्व के साथ-साथ आसनसोल में भी क्रिसमस मनाया जाएगा इससे पहले आज आसनसोल में ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा एक जुलूस निकाला गया यह जुलूस सेक्रेड हार्ट चर्च से निकलकर चेलीडंडाल में सेंट जॉन्स चर्च तक गया इसके बारे में जानकारी देते हुए सेंट जॉन’एस चर्च के पादरी फादर डॉल्फिन मथायस ने बताया कि ईसा मसीह की कृपा सब पर बनी रहे और सारे विश्व के लोग सुख और शांति के साथ अपना जीवन बिता सके इसके लिए आज इस जुलूस का आयोजन किया गया आज चर्च में उपासना हुई प्रार्थना की गई और अब जुलूस निकाला गया है जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हैं