

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:– कलांगन नामक कलाकारों की संस्था की तरफ से संस्था के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था बीएनआर के आर्ट गैलरी में यह एग्जिबिशन लगाया गया था इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े सुरजीत शास्त्री ने कहा कि आज उनकी संस्था के 10 साल पूरे हो चुके हैं। आसनसोल के कलाकार सत्येन गांगुली ने इसकी स्थापना की थी। इस अवसर पर संस्था की तरफ से एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें छोटे छोटे कलाकारों द्वारा चित्र बनाए गए थे। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज समापन हुआ।











Leave a Reply