आसनसोल में दुर्गापूजा पर मिला बड़ा तोहफा,नहीं फंसना होगा जाम में

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :  आसनसोल में दुर्गापूजा के पहले आसनसोल नगर वासियो को बड़ा तोहफा मिला। आसनसोल कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से बन रहे फ्लाईओवर को आज से चालू कर दिया गया है। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए इस फ्लाईओवर की शुरुआत की गई क्योंकि लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा इससे मुक्त करने के लिए फिलहाल इसे चालू किया गया।  हालांकि आधिकारिक रूप से उद्घाटन इसका नहीं किया गया है । लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसलिए इस पल को आने-जाने के लिए खोल दिया गया है इससे लोगों में खुशी का माहौल है ।
गौरतलब है, कि दुर्गा पूजा के समय यहां पर भारी जाम लगता है । जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है अब वह परेशानी नहीं होगी वहीं लोगों को रेलवे क्रॉसिंग में भी जाम में नहीं फंसना पड़ेगा उल्लेखनीय है 50 करोड़ से अधिक लागत से रेल और सेल द्वारा इस फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है आसनसोल के सांसद रहे बाबुल सुप्रियो के प्रयास से इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था। इस मौके पर पार्षद दिलीप बैरल स्थानीय नेता तृणमूल के संकल्प चक्रवर्ती उपस्थित थे फीता काट के और नारियल फोड़ कर इस रास्ता की शुभ सूचना की गई जहां पर रेल एवं इसको के अधिकारी उपस्थित है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts