
पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो आसनसोल :–आसनसोल नगर निगम में आज सभी एमएमआईसी की एक जरूरी बैठक हुई । इस बैठक में विभिन्न विभागों के एमएमआईसी उपस्थित थे। इस बारे में एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने बताया कि आज दुर्गा पूजा सहित विभिन्न त्योहारों को लेकर सभी एमएमआईसी की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नगर निगम की यह कोशिश रहेगी कि सभी के लिए दुर्गा पूजा सहित सभी उत्सव धूमधाम से बीते।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की विशेष टीम बनाई जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट फूड बेचने वालों को हिदायत दी कि वह रास्तों पर ठेले में जो खाना बेचते हैं वह ढक कर रखें और स्वच्छता तथा हाईजीन की तरफ ध्यान दें । उन्होंने ठेले पर खाना बेचने वालों से आग्रह किया कि वह अपनी दुकान पर ताजा खाना रखें ताकि कोई भी बीमार न पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पंडालों से डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी प्रचार किया जाएगा

Leave a Reply