

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–सोमवार को आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड में सांसद कोटा से बने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे और उनके हाथ से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर यहां पर उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर एवं तृणमूल के ( inttuc ) जिला सभापति अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी , बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे । इस मौके पर संसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैजिक मैन मलय घटक की तरह उनके भाई अभिजीत घटक भी लोगों की भलाई के लिए हमेशा काम करते रहते हैं । जिस तरह से वह अपने वार्ड में विकास कार्यों का अंजाम दे रहे हैं । वह सराहनीय एवं काबिले तारीफ है । डिप्टी मेयर के रूप में भी वह अपनी भूमिका निभा रहे हैं । संसद ने कहा कि अंसानसोल नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने आसनसोल में काम करने का उन्हें मौका दिया । डेप्युटी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि यहां के लोगों के काफी दिनों से मांग थी कि एक लाइब्रेरी बनाया जाए । ताकी इस इलाके के बच्चे अच्छी तरीका से पढ़ाई कर पाए और कई एग्जाम में इसका लाभ उठा पाए । यह बात जब उन्होंने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के सामने रखे तो उन्होंने भी इस पर स्वीकृति प्रदान की ओर उन्हें भरोसा नहीं था कि संसद द्वारा इतनी जल्दी पुस्तकालय बाना दिया जाएगा । उन्होंने इसके लिए संसद को धन्यवाद दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकसभा उपचुनाव हुआ था तब शत्रुघ्न सिन्हा भारी मतों से विजय हासिल किए थे। मात्र दो सालों में उन्होंने जो काम करके दिखलाया है । इससे उन्होंने यहां के लोगों का दिल जीत लिया है । यही वजह है कि इस बार जब लोकसभा के चुनाव हुए एक बार फिर आसनसोल की जनता ने शत्रुघ्न सिन्हा पर ही अपना भरोसा जताया है।


Leave a Reply