
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने आज धेमोमेन सीपी धावड़ा में एक यज्ञशाला का उद्घाटन किया।इस मौके पर यहां डेप्युटी मेयर वसीम उल हक़ ,टीएमसी पार्षद संजय नोनिया समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद रोहित नोनिया सहित इस क्षेत्र के अन्य टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुछ महीने पहले मेयर विधान उपाध्याय ने ही यहां यज्ञशाला का शिलान्यास किया था। इसके उपरांत पार्षद संजय नोनिया के तत्वावधान में इस यज्ञशाला का निर्माण का कार्य काफी तेजी शुरू हुआ और जल्द ही संपन्न हुआ । आज मेयर द्वारा इस यज्ञशाला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों को साथ लेकर इस यज्ञशाला का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि इलाके के पार्षद संजय नोनिया ने कुछ महीने पहले उनसे संपर्क किया था और अनुरोध किया था कि यहां पर लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में एक यज्ञशाला का निर्माण किया जाए । उनके अनुरोध पर कुछ महीने पहले यहां पर इस यज्ञशाला का शिलान्यास किया गया था। उन्होंने संजय नोनिया सहित इस क्षेत्र के लोगों की तारीफ की जिस तरह से इतनी जल्दी इस यज्ञशाला का निर्माण कर उद्घाटन किया गया । इस कार्य का जितनी तारीफ की जाए वो कम है।











Leave a Reply