
पब्लिक न्यूज़ बर्नपुर : –आल इंडिया इमाम एसोसिएशन पश्चिम बर्द्धमान जिला चेयरमैन आसनसोल के अताउल्लाह खान को नियुक्त किया गया है। कल शाम बर्नपुर इलाके में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अताउल्लाह खान को सम्मानित किया गया। अत्ताउल्लाह खान ने कहा की मैं अपनी समाज के लिए अच्छा कार्य करने का इरादे से आया हूं। उन्होंने कहा कि यह पद लेकर सिर्फ बैठ जाना नहीं हमारे जिले के जितने भी इमाम हैं उनकी समस्याओं को हर समय सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा दूसरी तरफ हमारी मोइनॉर्टी भाई का जो भी सुविधा होगी उनको भी सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा । आप लोग जो मुझे आज बुलाकर सम्मानित किया इससे मैं काफी खुश हूं कि आप लोग के साथ-सा द पूरे आसनसोल वासी एवं पश्चिम बर्दवान के लोग मुझे धन्यवाद दे रहे हैं। सोसायटी की ओर से सैय्यद जाहिद इकबाल, अहमदुल्लाह खान , असलम खान आदि ने अताउल्लाह खान को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सैय्यद जाहिद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अताउल्लाह खान को यह अहम जिम्मेदारी दी गई। वह इमाम से संबंधित मुद्दों को लेकर सही कदम उठायेंगे. हमारे पश्चिम बर्दवान इलाके की जितने भी इमाम में उनके लिए जरूर कुछ इनकी ओर से होगी हम आशा करते हैं।




Leave a Reply