अंडाल थाना मे फिरे पावा कार्यक्रम के तहत लोगों को 45 मोबाइल और 15 लाख रुपए वापस किया।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल–: दीपावली काली पूजा एवं आने वाले छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अंडाल थाना प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का खोया हुआ मोबाइल एवं पैसा लौटा कर लोगों को दिया गया,अंडाल थाने में काली पूजा के अवसर पर थाना द्वारा लोगों का खोए 45 मोबाइल और साइबर क्राइम द्वारा गमन किया गया 15 लाख रुपया रिकवरी करके लोगों को दिया गया,
जिसमें करीब 15 से 20 लोगों का रुपए था इसके अलावा ठंडे मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच शित वस्त्र वितरण किया गया,
इस संबंध में डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 45 लोगों को फिरे पावा कार्यक्रम के तहत खोया हुआ मोबाइल लोगों को वापस किया गया जो कि किसी कारणवश खो गया था या चोरी हो गया था, इस दौरान इन्होंने बताया कि आगामी आने वाले छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है प्रशासन की ओर से सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा जिससे कि लोगों को किस तरह की परेशानी ना हो.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts