
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल: – ISSF विश्व कप फाइनल के कंपटीशन डायरेक्टर और ज्यूरी चुने गए आसनसोल के राइफल क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी वीके ढल्ल। आसनसोल राइफल क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी वीके ढल्ल को एक बार फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए उन्हें कंपटीशन डायरेक्टर और ज्यूरी चुना गया है। इस खबर से आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य एवं खेल परम प्रेमी में उत्साह है। ये प्रतियोगिता 13 से 18 अक्टूबर तक होगी इसमें दुनिया के विभिन्न देशों के टॉप 3 शूटर भागीदारी एवं हिस्सा लेंगे। यहां पर ओलंपिक के सभी 15 स्पर्धाओं की प्रतियोगिता होगी।
श्री ढाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से राइफल क्लब के सदस्यों में खुशी देखी जा रही है वह पहले भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कई बार निभा चुके हैं। जिम्मेदारी मिलने पर चेंबर के सदस्य जगदीश बागड़ी अजय खेतान धर्मेंद्र साव रूपेश साव अनुपम पांडे संदीप सामंत तुलसी दास आदि ने बधाई दी।




Leave a Reply