

पब्लिक न्यूज ब्यूरो :-पश्चिम बर्दवान के आसनसोल के नाम चिन स्कूल संत मेरी गोरेटी लड़कियों की नवम क्लास की छात्रा दिव्या लगभग 36 घंटा से लापता थी । पुलिस के पास उनके पिता एवं परिजनों और स्थानीय लोग की शिकायत के दबाव पर आने के बाद उन्होंने जांच शुरू की और 36 घंटे के बाद पता चला है ।कि दिव्या आसनसोल से रांची पहुंच गई या चली गई ।तभी पुलिस इसकी खबर प्राप्त करते ही तुरंत रांची के पुलिस अधिकारी से बातचीत की पूरे जानकारी प्राप्त होने के बाद तुरंत साउथ थाना के अधिकारी के नेतृत्व में संजीव दे की नेतृत्व में रांची के लिए टीम रवाना हो गई है । वहीं पुलिस अधिकारी रांची के पुलिस अधिकारी से बात कर उसे युवक के विषय में जानकारी भी जुटा है ।और साथ ही साथ उसे ट्रांजिट डिमांड पर आसनसोल अदालत में पेश कर सकती है या ला सकती है । गौरतलब है कि दिव्या प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी स्कूल गई परंतु वापस घर नहीं लौटी वही हाउसिंग के रहने वाली दिव्या जब अपने घर नहीं पहुंची। तो परिवार वाले काफी परेशान हो गए । सोमवार को जब स्कूल से उसे छुट्टी मिली लगभग दोपहर के 1:40 में और तभी वह अपने स्कूल से निकली है । उसके बाद कहां गई किसी को कुछ नहीं पता परिजन जब यह खबर सूनी । उसके बाद वे लोग तलाश में जुड़ जाते हैं । कई जगहों पर अपने रिश्तेदारों को भी इसकी खबर देता है पर कोई सुराग नहीं मिलता है ।अंततः हर कर दक्षिण थाना पुलिस एवं उत्तर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की गई । शाम को इलाके के लोग बाध्य होकर दक्षिण थाना प्रभारी के पास पहुंचे और सीसीटीवी कंगाल ने की मांग की पुलिस जब इस सीसीटीवी की जांच की जांच में कुछ उन्हें प्राप्त हुई उसी के मदद से आज दिव्या अपनी घर वापस आएगी अब पुलिस यह जानकारी जुटाना में लगी हुई है जिस लड़के के साथ वह रांची गई है उसके साथ क्या रिश्ता है किस कारण से गई यह किस तरीका से वह लड़का उसे यहां से लेकर गया क्या किडनैपिंग का मकसद था या फिर कुछ और इरादा था























