Category: HINDI NEWS

  • आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर प्रांगण में ब्रह्मर्षी समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया

    आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर प्रांगण में ब्रह्मर्षी समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया

    आज आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर प्रांगण में ब्रह्मर्षी समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया यहां पर पानागढ़ से लेकर चितरंजन तक ब्रह्मर्षी समाज के लोग उपस्थित हुए थे यहां पर सभी ने एक दूसरे से मुलाकात की और एक दूसरे से जान पहचान बढ़ाई इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए ब्रह्मर्षी समाज के सदस्य सदन कुमार सिंह ने कहा कि आज चितरंजन से लेकर पानागढ़ तक विशाल इलाके में रहने वाले ब्रह्मर्षि समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर होता है कि नाम के बाद लगने वाले उपाधि की वजह से एक समाज के होकर भी आपस में जान पहचान नहीं होती यही वजह है कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि एक समाज के लोगों में आपसे जान पहचान हो और उनके अंदर एकता को बढ़ावा दिया जा सके उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक ही समाज के लोगों में आपस में जान पहचान बढ़ रही है जो कि इस समाज के एकता और विकास के लिए बहुत जरूरी है।

  • क्रिसमस में आसनसोल के रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    क्रिसमस में आसनसोल के रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– क्रिसमस में आसनसोल के रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा डिप्टी में अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पार्षद अर्जुन मांझी फनसबी आलिया के अलावा और भी तमाम विशिष्ट लोग और ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे यहां पर मलय घटक ने कहा कि बंगाल में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहते हैं कि यहां पर सभी धर्म के लोग खुशी-खुशी रह सके और अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपने-अपने त्यौहार मनाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जो जनकल्याणकारी परियोजना चलाई जाती है उसका लाभ सभी धर्म के लोगों को मिलता है इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाता उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह ईसा मसीह से ममता बनर्जी की लंबी और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करें।

  • बल्लभपुर में दामोदर का सीना चीर कर कालाबाजार में बेच रहे तस्कर बालू

    बल्लभपुर में दामोदर का सीना चीर कर कालाबाजार में बेच रहे तस्कर बालू

    पब्लिक न्यूज़ रानीगंज :– इन दिनों रानीगंज के बल्लभपुर घाट पर जमकर बालू की तस्करी हो रही है। सूत्रों की मानें तो हर दिन 40 से 50 ट्रैक्टर बालू रानीगंज व आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा वह भी पड़ोस के जिले पूर्व बर्द्धमान के चालान पर। दरअसल, यहां एक कंपनी को बालू उठाव की जिम्मेदारी मिली है वह भी बांकुड़ा जिले के लिए। अब अहम बात यह है कि बल्लभपुर में दामोदर नदी का लगभग हिस्सा बांकुड़ा के क्षेत्र में आता है। यहां दिन रात बड़ा डाला वाला ट्रैक्टर लेकर पहंचते हैं और ओवरलोड बालू लादकर पूर्व वर्द्धमान का चालान दिखाकर निकल लेत हैं।  पूर्व बर्द्धमान जिले के जिस चालान पर रानीगंज में बालू की तस्करी हो रही है वह इंटरनेट द्वारा निकाला जाता है। चालान में ऊपर बालू व नदी के मेटेरियल के ट्रांसपोर्टिंग के लिए जारी करने वाले का विवरण है। उसके ठीक नीचे चालान का नंबर, जारी तिथि, वेलिड डेट, मात्रा व गाड़ी का नंबर अंकित होता है। इन सबके बगल में ई चालान का क्यूआरकोड भी होता है। इसके बाद चालान के बड़े से बाक्स में बालू व नदी के मेटेरियल के खरीदार व बेचने वाले का पूरा विवरण होता है। इस विवरण में साफ तौर पर लिखा गया है बालू दामोदर नदी के गोपालगंज, मेजिया व तेलंगरिया से उठाव किया गया है, यह तीनों मौजा क्षेत्र बांकुड़Þा जिले के अंतर्गत आते हैं। बालू उठाव करने वाली कंपनी का भी नाम इस चालान में साफ शब्दों में अंकित है। इतना ही नहीं जिस ट्रैक्टर ने बालू का उठाव किया है उसका पता भातार पूर्व बर्द्धमान का बताया गया है जबकि बालू पश्चिम बर्द्धमान के रानीगंज इलाके में खप रहा है।
    एक अखबार के साथ बातचीत के दौरान तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष,
    देवनारायण दास ने कहा है कि बालू उठाव के लिए दामोदर नदी में टेंडर दिया गया है इसकी जानकारी है लेकिन बांकुड़ा के चालान पर रानीगंज बल्लभपुर इलाके से बालू ले जाया जा रहा इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेंगे। ट्रैक्टरों के पास कौन सा चालान है इसकी जानकारी ली जाएगी। किसी भी कीमत पर इलाके में गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

  • हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल मे मनाया गया कृषमस का त्योहार निकली विशाल शोभायात्रा

    हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल मे मनाया गया कृषमस का त्योहार निकली विशाल शोभायात्रा

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल आसनसोल,:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूमधाम से कृषमस का त्योहार मनाया गया, प्रभु यीशु के जन्मदिन के इस मौके पर शहर के तमाम गिरजा घरों को विभिन्न प्रकार के लाइटों से सजाया गया था, इसके अलावा प्रभु यीशु के भक्तों ने कुमरपुर से एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जो शोभायात्रा शताब्दी पार्क तक गई, जिसके बाद शोभायात्रा मे शामिल तमाम लोग बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन पहुँचे जहाँ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस कार्यक्रम मे उन्होंने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया, यहीं नही इस कार्यक्रम मे प्रभु यीशु के अनुयाईयों ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी कई बातों को लोगों को बताया, वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जहाँ राज्य के क़ानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी मौजूद रहे तो वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक कर्ता कुमरपुर के फूल घोसपेल चर्च के पास्टर पॉल और राजा पॉल सहित उनके कई सहयोगी भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी मुख्य भूमिका भी निभाए

  • आसनसोल : क्रिसमस महोत्सव में मतवारा हुआ आसनसोल-दुर्गापुर लोग सुबह से चर्च में उमड़ पड़े।

    आसनसोल : क्रिसमस महोत्सव में मतवारा हुआ आसनसोल-दुर्गापुर लोग सुबह से चर्च में उमड़ पड़े।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल के सभी चर्चो में प्रार्थना के साथ-साथ मोमबत्तियां जलाकर आतिशबाजी की जा रही है। केक की दुकानो पर भीड़ देखि जा रही है l इसके साथ चॉकलेट का आनंद भी उठाया जा रहा।
    आसनसोल में बस स्टैंड के पास कैथोलिक चर्च या चर्च जंक्शन के पास प्रोटेस्टेंट चर्च सभी जगह त्योहार के माहौल में श्रद्धालु प्रार्थना कर रहें हैं। मंगलवार की रात से ही प्रार्थना शुरू हो गयी l बुधवार की सुबह कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मोमबत्तियां जलाईं l बुधवार की सुबह से ही शहर की सभी सड़कें पर लोग चर्च की ओर जाते दिखे l सबसे ज्यादा भीड़ हॉटन रोड जंक्शन चर्च में थी। क्रिसमस के मौके पर इस चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया है l यहां से थोड़ी दूरी पर दो और चर्च हैं। दोपहर और शाम को वहां बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं l चेलिडांगा क्रिश्चियनपारा में स्थापित यीशु की मूर्ति और यंहा की सजावट भीड़ का ध्यान आकर्षित करती है। इस दिन पूरे आसनसोल शहर को रोशनी के अलावा विभिन्न कागजी सामग्रियों से सजाया गया था।

    IMG 20241225 101831

    आसनसोल में कई प्राचीन वस्तुओं की दुकानों में केक बनाए और बेचे जाते हैं। इसके अलावा मशहूर ब्रांड के केक भी हैं। इस दिन हर धर्म के लोग, हर कोई एक छोटे से केक का स्वाद चखना चाहता है l एक केक निर्माता ने बताया कि पिछले कुछ सालों में केक की मांग सबसे ज्यादा है l विशेषकर मध्यम और बड़े केक के लिए। जिनके पास थोड़ी आर्थिक शक्ति है, उन्होंने सोमवार को छोटे बच्चों के लिए सांता के कपड़े एकत्र किए। यह तस्वीर आसनसोल के अलावा रूपनारायणपुर, चित्तरंजन, कुल्टी, बराकर, जामुड़िया की भी है l सालानपुर प्रखंड के कालीपाथर में मदर टेरेसा की स्थापना मंगलवार की सुबह यीशु की विशेष प्रार्थना की गयी l

    दुर्गापुर में क्रिसमस की धूम :

    IMG 20241225 101739

    दुर्गापुर सिटी सेंटर में कैटलिन चर्च चर्च परिसर को रोशनी की सजावट से सजाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इसे सुरक्षा घेरे में लिया गया है। सड़क की एक लेन शाम से ही बंद है l चर्च में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में लोग और श्रद्धालु जुटें हैं l यंहा भी काफ़ी आकर्षक सजावट किया गया हैं ।

  • सिसिटीवी कैमरे मे कैद हुई हैरान कर देने वाली सड़क हादसे की यह खौफनाक मंजर

    सिसिटीवी कैमरे मे कैद हुई हैरान कर देने वाली सड़क हादसे की यह खौफनाक मंजर

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, :– पश्चिम बंगाल आसनसोल के चांदा मोड़ स्थित दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के चौ माथा मोड़ पर एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिस सड़क हादसे की घटना वहाँ लगे एक सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई है, जिस कैमरे का विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस विडिओ को देख हर किसी का दिल दहल जा रहा है, सड़क हादसे की वायरल वीडियो मे यह साफ देखा जा सकता है की चांदा मोड़ पर एक ट्रक और एक बस ट्रेफिक सिगनल पर खड़े होते हैं, ठीक उनके बिच मे एक बाईक सवार है, बाईक सवार एक काले रंग का हेलमेट भी पहना हुआ है, जैसे ही ट्रेफिक सिगनल खुलती है, ट्रक से अहले बस खुल जाती है और तेजी से आगे बढ़ने के क्रम मे बाईक स्वार को भी अपने साथ कुछ इस कदर घसीटते हुए ले जाती है की बाईक सवार बस के आगे वाले चक्के मे फंस जाता है और उसका सर बस के चक्के से बुरी तरह कुचल भी जाता है, घटना के बाद इलाके के सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर बस चालक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों को मुवावजा दिलाने की मांग कर घंटों जमकर प्रदर्शन किया है, घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दि गई है साथ ही प्रदर्शन कारीयों को सड़क खाली करने की अपील की जा रही है।

  • पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया

    पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही है इसी को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने की। इनके अलावा यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक विभिन्न बोरो के चेयरमैन पार्षद नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि पहले माइनोरिटी डिपार्टमेंट के बारे में लोग सिर्फ सुनते थे लेकिन जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है इस विभाग के जरिए लोगों का भला हो रहा है अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी को जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह कम है वही वसीम उल हक ने कहा के राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई परियोजनाएं लागू की गई है लेकिन अक्सर परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती जिस वजह से उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता ऐसी बैठकों के जरिए राज्य सरकार की उन परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने में सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि आज सभी 106 वार्डों के प्रतिनिधियों को इस बैठक में सम्मिलित करना संभव नहीं था लेकिन यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित हैं जो इस सभा से जो जानकारी मिलेगी उस जानकारी को अपने-अपने इलाकों में जाकर फैलाएंगे और लोगों को बताएंगे कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कौन-कौन से परियोजनाएं चलाई जा रही हैं उन्होंने कहा कि इस कार्य में आसनसोल नगर निगम और विभिन्न बोरो के चेयरमैन उनकी मदद करेंगे।

  • पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति की तरफ से आज आसनसोल के सब डिविजनल ऑफीसर से मुलाकात की

    पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति की तरफ से आज आसनसोल के सब डिविजनल ऑफीसर से मुलाकात की

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति की तरफ से आज आसनसोल के सब डिविजनल ऑफीसर से मुलाकात की गई और उनसे अनुरोध किया गया कि एससी एसटी सर्टिफिकेट में हो रही जालसाजी को रोका जाए। इस बारे में संगठन के युवा नेता ने बताया कि आज उन्होंने एसडीओ से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि फर्जी सर्टिफिकेट को रद्द किया जाए क्योंकि इसके जरिए असली आदिवासी समाज के लोगों को वंचित किया जा रहा है उन्होंने ऐसे 400 लोगों के नामों की सूची एसडीओ को दी और दावा किया कि यह लोग असली एससी एसटी समुदाय के नहीं है और फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाकर आदिवासी समाज के लोगों को वंचित कर रहे हैं उन्होंने दावा किया कि उज्जवल महतो नामक एक व्यक्ति के पास खातरा से ओबीसी सर्टिफिकेट है और आसनसोल से उसने एसटी सर्टिफिकेट निकाला है इसके जरिए वह नौकरी भी कर रहा है उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है उन्होंने बताया कि एसडीओ ने उनकी बातों को सुना और 8 तारीख तक का समय मांगा है।

  • आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया।

    आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कल यानी 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई की सौंवीं जयंती को लेकर कुछ घोषणा की। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि कल अटल बिहारी वाजपेई के सौंवीं जयंती है। इस मौके पर पूरे 1 साल यानी 2025 के 25 दिसंबर तक पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आसनसोल में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि कल हर बुथ स्तर पर अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने का कार्यक्रम किया जाएगा प्रभात फेरियां निकालीं जाएंगी उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण किया जाएगा उनके द्वारा रचित कविताओं का पाठ किया जाएगा और उनके जीवन के बारे में लोगों को बताया जाएगा और उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए और एक नेता के तौर पर भी देश की सेवा करते हुए जो योगदान दिया है उसके बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने जो योगदान इस देश के निर्माण में दिया है उसको आज की नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम कल से शुरू किया जाएगा और यह पूरे 1 साल तक चलेगा उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूरे देश भर में एक ऑनलाइन लोगो कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है इसमें युवाओं द्वारा लोगों बनाया जाएगा और इस प्रतियोगिता में पूरे देश में जिसका लोगों सर्वश्रेष्ठ होगा उस लोगो का इस्तेमाल करते हुए आने वाले 1 साल शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा विधायक ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि कल अटल बिहारी वाजपेई की सौंवीं जयंती है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रेरणा लेता है और उनके जीवन के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए आगामी 1 साल विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे वही कल कोलकाता के आरजी कर मामले को लेकर सीएफएसएल द्वारा एक हैरतअंगेज दावा करते हुए रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि आरजी कर अस्पताल में जिस सेमिनार हॉल को महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के घटनास्थल के बारे में समझा जा रहा था वहां पर इस तरह की किसी घटना को अंजाम देने का कोई निशान नहीं मिला है इस बात की आशंका जताई गई थी कि हो सकता है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कहीं और की गई थी और बाद में उनके शव को सेमिनार हॉल में लाकर रखा गया था इसे लेकर जब पत्रकारों ने अग्निमित्रा पाल से सवाल किया तब उन्होंने कहा कि यह बात भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहले दिन से कही जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीधे इशारे पर सबूतों को मिटाने की कोशिश में लगा हुआ था उन्होंने कहा कि जहां पर महिला डॉक्टर के शव को रखा गया था उस सेमिनार हॉल से कुछ ही दूरी पर स्थित बाथरूम को तोड़ा गया था अग्निमित्रा पाल ने इस बात पर हैरानी जताई के पिछले 14 वर्षों से आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर के लिए बाथरूम का निर्माण नहीं हो सका लेकिन 9 अगस्त को महिला डॉक्टर की हत्या के एक दिन बाद ही बाथरूम बनाने की ऐसी जल्दबाजी देखी गई कि वहां पर भावनाओं को तोड़ा गया और नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया गया इसका एक ही अर्थ है कि वहां पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई थी उन्होंने कहा कि इस बात का भी अंदेशा है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या बाथरूम में की गई होगी और उनके शव को लाकर सेमिनार हॉल में रखा गया होगा। विधायक ने कहा कि वह सीबीआई से भी मांग करती है कि जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा किया जाए और असली दोषियों को सजा दी जाए लेकिन जब कहा जाता है कि सीबीआई ने चार्ज शीट का गठन नहीं किया तो यह समझने की जरूरत है कि जब किसी सरकारी मुलाजिम के खिलाफ आरोप पत्र तय करने होते हैं तो संबंधित राज्य सरकार से अनुमति की आवश्यकता होती है लेकिन डॉक्टर संदीप घोष और टाला थाने के प्रभारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अभी तक नो ऑब्जेक्शन नहीं दिया गया है। अग्नि मित्रा पाल ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को अधिवक्ता बताती हैं क्या अधिवक्ता के तौर पर उनको पता नहीं है कि शाम 6 के बाद पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है तो ऐसे में महिला डॉक्टर का पोस्टमार्टम शाम 6 बजे के बाद कैसे हुआ उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा महिला डॉक्टर के माता-पिता को रिश्वत देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और इस मामले में असली दोषियों को सजा दिलवा कर रहेगी

  • मोटर व्हीकलस एनफोर्समेंट आफिसर्स ऐसोसिएशन की बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर चार टैबलो को रवाना किया

    मोटर व्हीकलस एनफोर्समेंट आफिसर्स ऐसोसिएशन की बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर चार टैबलो को रवाना किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– मोटर व्हीकलस एनफोर्समेंट आफिसर्स ऐसोसिएशन की बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर चार टैबलो को रवाना किया था। यह पूरे राज्य में घूम घूमकर लोगों ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक टैबलो आसनसोल पहुंची।   इस संदर्भ में पश्चिम बर्धमान के आर टी ओ मृण्मय मजूमदार ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा रवाना किए गए चार टैबलो में से एक आज आसनसोल आया है।  इसके जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है। यह आज रात आसनसोल में ही रहेगी और कल जमुरिया इलाके में जागरूकता फैलाने के बाद पुरुलिया की तरफ रवाना होगी।