पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आसनसोल के काली पहाड़ी मोड़ पर शुक्रवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार और एक मोटर साइकिल सवार घायल हो गए। घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार काली पहाड़ी मोड़ पर एक चार पहिया वाहन ने एक साइकिल सवार और एक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारी। घटना में साइकिल सवार को उतनी ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन मोटर साइकिल सवार को काफी चोट लगी। इससे नाराज़ स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने पर एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल के नेतृत्व मे पुलिस बल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोग घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–सामाजिक संस्था अनमोल की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत डिपो पड़ा इलाके में स्थित राज्य सरकार द्वारा बनाए गए बेघर लोगों के आशियाने में कंबल वितरण किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर वसीम उल हक बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बेघर लोगों के लिए जो आशियाने बनाए गए हैं उनमें से यह भी एक है यहां पर 50 व्यक्तियों के रहने का इंतजाम है आज यहां पर रहने वाले व्यक्तियों को अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कंबल वितरण किया गया उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास काफी सराहनीय हैं और इससे समाज में जो लोग बेघर हैं उनको सर पर छत मिलता है वही इस बारे में डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा राज्य के जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए कार्य किया है यह एक ऐसा आशियाना है जहां पर बेघर लोग आसरा पाते हैं आज यहां पर अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कंबल वितरण किया गया इसके साथ ही पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केटली भी दिया गया। वही बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से इस बेघर लोगों के आशियाने में रहने वाले लोगों को कंबल दिया गया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस तरह की परियोजनाएं चलाई जाती है ताकि किसी भी इंसान को कोई तकलीफ ना हो उन्होंने कहा कि यहां पर रहने वाले महिलाओं के लिए रोजगार का भी इंतजाम करने के बारे में सोचा जा रहा है ताकि वह स्वावलंबी बन सके और उनसे इस तरह के काम करवाए जाएं ताकि वह भी इज्जत के साथ अपनी जिंदगी जी सकें
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया इसके जरिए कांग्रेस की तरफ से विभिन्न मुद्दों की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की गई इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी शाह आलम कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित से कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कुछ समय पहले भी कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण तालाबों को भरने पत्थर खदानों के अवैध कारोबार को लेकर मेयर को ज्ञापन दिया गया था मेयर विधान उपाध्याय ने तब भी आश्वासन दिया था कि इन पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन देखा जा रहा है कि अभी तक उन पर नकेल नहीं कसी जा सकी है और अभी भी आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध गतिविधियां अवैध निर्माण धड़ले से जारी है इन सब अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आज मेयर से फिर से अनुरोध किया गया। वही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से गंदगी का अंबार लगा रहता है उसको लेकर भी कांग्रेस की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई और क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल को सिर्फ एक कहने की बात न रखकर इस पर अमल करने के लिए मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह से 44, 46, 47 नंबर वार्ड में गंदगी का अंबार लगा रहता है लेकिन इन वार्डो में साफ सफाई नहीं की जाती इस बारे में जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया इनमें अवैध निर्माण तालाब को भरने ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर बात की गई उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम कहीं पर भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा जहां से भी इसकी शिकायत आती है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है और निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाता है इसके अलावा तालाब भरने के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक की समस्या को लेकर मेयर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है और 26 जनवरी के बाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि इन समस्याओं का समाधान निकाला जा सके उन्होंने कहा कि वोल्वो सहित बड़ी बसों को शहर के अंदर के बजाय बाईपास के रास्ते चलाने के बारे में सोचा जा रहा है और शहर के बाहर जो दो बड़े बस स्टैंड बनाए गए हैं वहां से इन बसों का परिचालन करवाया जाएगा
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 85 नंबर वार्ड अंतर्गत खजूर तला इलाके के टीएमसी पार्टी कार्यालय के सामने आज 85 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की तरफ से वार्ड के पूर्व अध्यक्ष रंजीत पाल के नेतृत्व में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया यहां पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी टीएमसी नेता शाहिद परवेज पार्षद कहकशां रियाज खुशबू पूर्व एमएमआईसी लक्ष्मण ठाकुर भरत दास 85 नंबर वार्ड के पूर्व टीएमसी पार्षद शिवदास चटर्जी सहित इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और महिला संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित थे इस मौके पर 275 कंबल का वितरण किया गया यहां अभिजीत घटक ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज राज्य में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है और रंजीत पाल जैसे टीएमसी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के कारण जनता की हर जरूरत को पूरा किया जाता है और यही वजह है कि टीएमसी को पश्चिम बंगाल की जनता का लगातार पिछले तीन विधानसभा चुनाव से समर्थन प्राप्त होता आया है
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव /रिकी बाल्मीकि :– आगामी 17 और 18 तारीख को आसनसोल के रेल पार इलाके में बाबू तलाब फुटबॉल मैदान में आसनसोल उत्सव कमेटी की तरफ से आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के सहयोग से मुशायरा और कव्वाली का कार्यक्रम किया जाएगा इसे लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में आसनसोल उत्सव कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी अभिनव मुखर्जी पार्षद फनसबी आलिया मुशायरा और कव्वाली कार्यक्रम के कन्वीनर मास्टर शकील और सैयद मफिजुल हुसैन मोनु पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर सैयद माफिजुल हुसैन मोनु ने बताया कि आसनसोल उत्सव कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी मंत्री मलय घटक के अगुवाई में मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा 17 जनवरी को मुशायरा और 18 जनवरी को कव्वाली का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह मंत्री मलय घटक की वजह से संभव होता है कि आसनसोल उत्सव के बाद हर साल हिंदी और उर्दू भाषी लोगों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा यहां पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को आयोजित मुशायरा में हिंदुस्तान के बड़े-बड़े शायर उपस्थित रहेंगे जो अपनी शेरो शायरी से यहांके लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे उन्होंने कहा कि 18 तारीख को कव्वाली का आयोजन किया जाएगा प्रख्यात कव्वाल जुनैद सुल्तानी कव्वाली पेश करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी आसनसोल रानीगंज कुल्टी इलाके के 10 स्थानीय शायरों को भी अपनी नजम पढ़ने का मौका दिया जाएगा उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक का यह मानना है कि यहां पर जो प्रतिभा है उसको भी एक मंच मिलना चाहिए वही आसनसोल उत्सव कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी अभिनव मुखर्जी ने कहा कि मंत्री मलय घटक के तत्वावधान में और उनके नेतृत्व में पिछले साल के ही तरह इस साल भी मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़े-बड़े शायर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि दो दिन यहां पर मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा और उन्होंने इसके लिए आसनसोल उत्सव कमेटी और आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह दो दिन आसनसोल के लिए बहुत खास होने वाले हैं क्योंकि ऐसे ऐसे फनकार आसनसोल में आएंगे जिनको आसनसोल की जनता ने पहले कभी नहीं सुना होगा।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोलब्यूरो :– आसनसोल में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आसनसोल गौशाला के प्रांगण में आगामी 16 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार से 23 जनवरी बृहस्पतिवार तक किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए आयोजकों ने एक प्रेस सभा का आयोजन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने आसनसोल के समस्त नागरिकों को आवाहन किया कि आप इस श्रीमद् भागवत कथा में पधारकर भागवत कथा को सफल बनाएं एवं पुण्य यश के भागी बने। आयोजकों ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा समस्त शिल्पांचल वाशियो के द्वारा करवाई जा रही है जो की प्रथम दिवस 16 जनवरी प्रातः 9:30 बजे श्री श्याम मंदिर आसनसोल से आसनसोल गौशाला तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से व्यास पीठ पर वृंदावन धाम से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज कथा वाचक होंगे। मुख्यत श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग भागवत महत्व सुकदेव जन्म बामन भगवान की झाँकी जडभरत की कथा कान्हा जन्मोत्सव भगवान श्री कृष्ण जी के बाल कृष्ण जी की कथा छप्पन भोग बरसाने कि फूल की होली रूक्मणी विवाह आदि होंगे। इस अवसर पर शिल्पांचल की विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ सभी शिल्पांचल वासी सादर आमंत्रित रहेंगे।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/ कुल्टी प्रकाश दास- कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर शेयर कलाली के समीप पुलिस ने छापा मारी करते हुए एक बाइक सहित दो युवकों को करीबन 150 ग्राम ब्राउन शुगर (ड्रग्स )के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें से एक युवक स्थानीय ओर दूसरा जंगीपुर का बताया जा रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा द्वारा इनके ओर साथियों को पकड़ने के लिए छापा मारी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मंगलवार की संध्या लच्छीपुर शेयर कलाली पेट्रोल पंप के समीप एसीपी कुल्टी ओर आसनसोल डीडी द्वारा संयुक्त टिम द्वारा छपा मारी कर आसनसोल की ओर से आ रहे दो युवकों को पकड़ा दोनों की तलाशी लेने पर उसके दो बैग से चार से पांच पैकेट में ब्राउन शुगर (ड्रग्स)बरामद किया गया। पुलिस ने करवाई करते हुए नियामतपुर फाड़ी ले आई जहां पूछ ताछ कि जा रही हैं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन दिनों युवकों के पास से करीबन 150 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है जिसमे से एक युवक मुर्जांशीदा जिला के जंगीपुर लाल गोला का निवासी मोहम्मद फर्कुल शेख बताया जा रहा जो कि राजमिस्त्री का काम भी करता हैं। वही दूसरा युवक नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत आलड़ी का अर्श बर्नवाल बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि फर्कुल शेख यह ड्रग्स मुर्शिदाबाद से लाया था अर्श को दिया वहीं पुलिस जांच में लगी हैं कि इसके पीछे बड़ी मछली कौन है मालूम हो कि लालबत्ती क्षेत्र से कई लोग इस धंधे से जुड़े हैं कई बार पुलिस द्वारा इन्हें पकड़ जेल की हवा खिला चुके जिसमे कुछ बड़ी मछली बेल पर बाहर हैं जो अभी लालबत्ती से निकल नियामतपुर ओर राधानगर में रह रहे हैं। वहीं पुलिस की पूछ ताछ जारी है। इस विषय पर डीसीपी वेस्ट संदीप कररा ने कहा कि डीडी टिम द्वारा द्वारा दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है एक स्थानीय ओर एक जंगीपुर का निवासी बताया जा रहा हैं, पुलिस द्वारा दोनों से पूछ ताछ कि जा रही हैं।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महावीर स्थान मंदिर में बरनवाल महिला समिति द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चूड़ा तिलकुट गुड और दही का दान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आरती बरनवाल ने की। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस धार्मिक अवसर पर विशेष योगदान दिया। समिति का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना था, जो तिल, दही और अन्य इस प्रकार के पकवानों को स्वयं खरीदकर नहीं खा सकते। इस कारण से, कार्यक्रम में दीन-हीन और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच चूड़ा गुड तिलकुट और दही का वितरण किया गया, ताकि वे भी इस शुभ दिन को खुशी और समृद्धि के साथ मना सकें। यह पहल समाज में एकता, भाईचारे और समृद्धि का संदेश फैलाने का प्रयास था, जिसे स्थानीय लोगों ने दिल से सराहा। इस आयोजन में कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल संघ रक्षिका गीता बरनवाल उमा बरनवाल शोभा बरनवाल मीरा मधुकर मीनू बरनवाल सुनीता बरनवाल एवं महिला समिति के अन्य सभीसदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और जरूरतमंदों तक यह प्रसाद पहुंचाने का कार्य किया।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/कुल्टी प्रकाश दास , पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 232 किलोमीटर दूर आसनसोल के बराकर इलाके मे स्थित दामोदर नदी से कुछ ही दुरी पर बना हजारों वर्ष पुराना सीधेश्वरी मंदिर अपने अंदर कई रहश्य लेकर आज भी अपना इतिहासिक अस्तित्व बचाने की बाँट जोह रहा है, हरेकृष्ण बाबा की अगर माने तो वह सीताराम बाबा के शिष्य हैं, सीताराम बाबा सीधेश्वरी मंदिर के सबसे पुराने पुरोहित थे और उन्होंने इसी सीधेश्वरी मंदिर से 1923 और 24 के बिच सिद्धि लाभ किया था, जिसके बाद उन्होंने सीधेश्वरी मंदिर के ठीक निकट एक गौरंगों मंदिर की स्थापना भी करवाई थी जिस मंदिर के पुजारी भी वही थे, ऐसे मे उनके स्वर्गवास होने के बाद सीधेश्वरी मंदिर की चारों मंदिरों मे अलग -अलग पुजारी पूजा करने लगे और वह गोरंगों मंदिर की पूजा व उसके देख रेख मे लग गए, ऐसे मे हरेकृष्ण बाबा ने यह दावा किया की उन्होंने अपने गुरु सीताराम बाबा के मुह से सुना था की सीधेश्वरी मंदिर करीब ढाई हाजर साल पुराना है, पर भारतीय पुरातत्व विभाग कोलकाता सर्कल यह दावा करती है की यह मंदिर शस्टम शताब्दी मे बनी है जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है की यह मंदिर लगभग 1400 साल पुराना है, उन्होने यह भी कहा की पुरातत्व विभाग यह भी कहती है की सीधेस्वरी मंदिर प्रांगण मे कुल चार मंदिर हैं और चारों मंदिर उड़ीसा शैली के भगवान जगन्नाथ मंदिर व उत्तराखंड मे स्थित भगवान केदारनाथ मंदिर के तरह बनाए गए हैं, उन्होने यह भी कहा की पुरातत्व विभाग ने इन चारों मंदिरों को अलग -अलग देवी देवताओं के मंदिरों मे तब्दील कर दिया है,
जिसमे पहले नंबर पर सीधेश्वरी मंदिर तो दूसरे नंबर पर पार्वती मंदिर तो तीसरे नंबर पर भगवान गणेश तो चौथे नंबर पर माँ भगवती की मंदिर है, पुरातत्व विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से गोरंगों मंदिर के पुजारी काफी नाराज हैं और उन्होने अपनी नाराजगी दिखाते हुए यह कहा है की पुरातत्व विभाग ने हजारों वर्ष पुराने सीधेश्वरी मंदिर के इतिहास के साथ छेड़ -छाड़ करने का काम किया है, गोरंगों मंदिर के पुरोहित हरेकृष्ण बाबा ने मंदिर के अंदर और बाहर के तमाम ढांचो को दिखाते हुए यह दावा किया की भगवान शिव को छोड़कर किसी भी अन्य मंदिर के सामने नंदी महराज का मूर्ति नही मिलेगा, उन्होंने कहा सीधेश्वरी मंदिर करीब तीन एकड़ जमीन पर फैला है और जिस जमीन पर मंदिर स्थापित हुई है उस जमीन मे मिट्टी नही बल्कि चारों तरफ पत्थर ही पत्थर है जिसमे मजे की बात यह है की वह पत्थर एक ही शिला मे है, अलग -अलग भागों मे नही बंटा, उन्होने कहा यह इलाका एक कोलियरी छेत्र है, जहाँ पर जमीन के अंदर कोयला कंपनियों ने कोयला निकाला है, पर जिस जगह पर मंदिर का निर्माण हुआ है, उस जगह से कोयला कंपनियों को कोयला नही मिला है और काफी गहराई तक सीधेश्वरी मंदिर के निचले भाग वाला पत्थर का शिला गया हुआ है, जिससे यह पता चलता है की सीधेश्वरी मंदिर एक ही पत्थर के शिले पर स्थापित है, जो पत्थर करीब तीन एकड़ जमीन पर फैली है, इसके अलावा पुरोहित की अगर माने तो मंदिर के एक दीवार पर पाली भाषा मे कुछ लिखा हुआ है, जो मंदिर के पुराने इतिहास के बारे मे दर्शाता है, पर मंदिर मे पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की लापरवाही के कारण मंदिर के मुख्य द्वार पर लिखा हुआ पाली भाषा का वह शब्द भी अब धीरे -धीरे मिटता जा रहा है, क्योंकि श्रद्धांलु मंदिर के मुख्य द्वार पर जहाँ -तहाँ नारियल फोड़ देते हैं, इसके अलावा पूजा करने के दौरान उनके हाँथ मे लगा सिंदूर, तेल या फिर कोई अन्य प्रकार का शमग्री उसी दीवार पर पोंछ देते हैं, उन्होंने यह भी बताया की उनके गुरु कहते थे की इस मंदिर का निर्माण राजा हरिश्चन्द्र और उनकी पत्नी हरी प्रिया के देख रेख मे बनी थी जो उनके बाद राजा इच्छाई घोष के अधीन चली गई और वह मंदिर का देख -रेख सँभालने लगे यहीं नही इन राजाओं के अलावा भी कई राजाओं और महाराजाओं के अधीन यह मंदिर आई और इस मंदिर का रख -रखाव अच्छे से नही होने के कारण मंदिर की स्थिति भी समय -समय पर कभी ख़राब तो कभी अच्छी होती रही और आज यह मंदिर कुछ इस कंडीशन मे है, की यह मंदिर अब खुद अपनी ही पहचान धीरे -धीरे खो रही है, पुजारी ने यह भी दावा किया की इन चारों मंदिरों मे कुल 12 शिव लिंग स्थापित है, जिससे यह साबित होता है की हमारे देश मे 12 नही बल्कि पुरे 13 ऐसे ज्योतिलिंग हैं जिन मंदिरों मे एक साथ 12 ज्योतिलिंग स्थापित है, ऐसे मे वह पुरातत्व विभाग से यह अनुरोध और यह आवेदन करते हैं की वह सीधेश्वरी मंदिर का असली इतिहास देश के सामने रखें शिव भक्तों को इस मंदिर की असलियत से वंचित ना करें समय के साथ -साथ स्थानीय लोगों व मंदिर के पुरोहितों द्वारा वर्त्तमान समय मे स्थापित किये गए अलग -अलग देवी देवताओं को शौंपकार मंदिर का अपने मन से नामांकरण कर मंदिर का इतिहास उसका अस्तित्व को खतरे मे ना डालें मंदिर का असली परिचय दुनिया के सामने रखें उसका इतिहास लोगों के सामने रखें ठीक उसी तरह जैसे सोमनाथ – गुजरात के सौराष्ट्र में समुद्र किनारे मल्लिकार्जुन – आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में महाकालेश्वर – मध्य प्रदेश के उज्जैन में ओंकारेश्वर – मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के द्वीप पर केदारनाथ – उत्तराखंड के केदारनाथ में भीमाशंकर – महाराष्ट्र में पुणे से 100 किलोमीटर दूर विश्वनाथ – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्रयम्बकेश्वर – महाराष्ट्र के नासिक में वैद्यनाथ – झारखंड के देवघर में नागेश्वर – गुजरात के द्वारका में रामेश्वर – तमिलनाडु के रामेश्वरम में घुश्मेश्वर – महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :– मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु दामोदर नदी पर पुण्य स्नान करने पहुंचे सिर्फ आसनसोल या बर्नपुर ही नहीं अन्य इलाकों से भी श्रद्धालु आए थे जिन्होंने मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर पुण्य स्नान का लाभ उठाया जब हमने इस बारे में श्रद्धालुओं से बात की तो उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर नदी में स्थान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है कहा जाता है कि आज के दिन किसी भी नदी में स्नान करने से गंगा स्नान का पुण्य मिलता है स्नान करने के उपरांत लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं प्रशासन की तरफ से भी यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 14 लाइफगार्ड के तैनाती की गई थी जो किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे हमने जब इन लाइफगार्ड से बात की तो उन्होंने कहा कि 14 लाइफगार्ड की तैनाती दी गई है और वह लोगों को ज्यादा गहरे पानी में जाकर स्नान करने से रोक रहे हैं उन्होंने कहा कि एक टीम के तैनाती दामोदर के भूतनाथ घाट पर और दूसरे डिसेरगढ़ घाट पर की गई है।