आसनसोल के लाइफलाइन हॉस्पिटल में आज इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया

पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल के लाइफलाइन हॉस्पिटल में आज इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया उत्तर धदका के रहने वाले साधनपाल को पाइल्स के ऑपरेशन के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी हालत काफी नाजुक हो चुकी है और उन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस बारे में उनकी बेटी पूजा पाल ने आरोप लगाया है की लाइफ लाइन हॉस्पिटल में उनका गलत इलाज हुआ है जिस वजह से उनकी हालत इतनी बिगड़ चुकी है पूजा पाल ने बताया कि दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद उन्हें पता चला कि उनके पिता को दो बार ब्रेन स्ट्रोक हो चुका है दुर्गापुर के निजी अस्पताल में उनके ब्रेन का ऑपरेशन भी हुआ है पूजा पाल का कहना है कि उनके लिए इतने महंगे इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं हैऔर क्योंकि लाइफलाइन हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही की गई है इसलिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल को ही इलाज का खर्च उठाना होगा इस घटना के बाद लाइफ लाइन हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे अन्य मरीजों के परिजनों ने भी अस्पताल में इलाज में लापरवाही और अनावश्यक रूप से लंबे समय तक रोके जाने का आरोप लगाया हालांकि इस बारे में जब हमने लाइफ लाइन हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर आलोक मित्र से बात की तो उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस मामले की बात की जा रही है उस मामले में मरीज के परिजनों ने अपनी मर्जी से मरीज को दूसरी हॉस्पिटल में ले जाने के लिए बंद साइन किया था अब जबकि उनकी हालत बिगड़ चुकी है तो यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसकी असली वजह क्या है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो लिखित रूप से शिकायत दर्ज कारण उस पर जरूर विचार किया जाएगा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts