पब्लिक न्यूज आसनसोल:– इंटर सोसाइटी वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को आसनसोल के सृष्टिनगर ओडिसी में  सृष्टिनगर और जेनेएक्सएक्सोटिका की महिला टीमों के बीच मैच खेला गया। जेनेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 49 रन बनाये। वहीं मैच काफी रोमांचक रहा, मैच की अंतिम गेंद तक सृष्टिनगर की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर मैच जीत। इसके साथ ही सृष्टिनगर वीमेंस ने जेनेक्स को बराकर हिसाब बराबर कर लिया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बतौर सृष्टिनगर के ग्रुप प्रापर्टी मैनेजमेंट हेड बिनय चौधरी, शशिभूषण सिंह,  जेनेक्स के सचिव पूर्णेंदु चौधरी, बिनय मिहारिया आदि उपस्थित थे। उल्लेखीनय है कि इसके पहले खेले गये मैच में जेनेक्स ने सृष्टिनगर को हराया था।