आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) स्थित लोअर कुमारपुर मोड़ पर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित डंपर ने दुकान में घुसने से पहले सामने खड़ी एक स्कूटी और चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी।

पब्लिक न्यूज रिकी बाल्मीकि आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) स्थित लोअर कुमारपुर मोड़ पर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित डंपर ने दुकान में घुसने से पहले सामने खड़ी एक स्कूटी और चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। दुकानदार के साथ-साथ दोनों वाहनों के चालक व यात्री बाल-बाल बच गये। इस घटना से इलाके में व्यापक तनाव फैल गया। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि इतने व्यस्त व घनी आबादी वाले सेनरेले रोड पर सुबह से शाम तक डंपर जैसे भारी मालवाहक वाहन चलती है। कई बार माना किया गया मगर पुलिस, प्रशासन और स्थानीय कुछ नेता अपनी जेब भरने के कारण डंपर दिन में चलवाये है। उनका दावा है कि वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलाने के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देते है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम आसनसोल के जुबली मोड़ से काले डस्ट से लदा एक डंपर भगत सिंह मोड़ की ओर जा रहा था। यहां अचानक डंपर अनियंत्रित हो गया और पहले एक चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। फिर खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गया। घटना में एक कार, एक स्कूटी और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान मालिक रंजीत साव बाल-बाल बच गया। घटना के बाद डंपर का चालक भाग निकला। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस और ट्रैफिक गार्ड पुलिस पहुंची। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने वाहनों को वहां से हटाया, यातायात सामान्य किया और स्थिति को नियंत्रित किया। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts