
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से आज महिशिला हाई स्कूल मैदान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदासचटर्जी मानस दास टीएमसी के पार्षद अशोक रुद्रा आदि उपस्थित थे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा यहां पर रक्त संग्रह किया गया इस रक्तदान शिविर के आयोजन में रक्तदान आंदोलन के अगुवा प्रवीर धर ने अहम भूमिका निभाई इस कार्यक्रम के आयोजन शुभम राय ने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है उनके दिवंगत चार साथियों की याद में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है प्रलय मिश्रा अभिषेक रुईदास अयन और आकाश वाल्मीकि की याद में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।










