




पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल के हिल व्यु नॉर्थ इलाके में खुदीराम पार्क के पास रहने वाले फर्नीचर व्यापारी सुबीर राय के घर पर आज कुछ लोगों ने बंदूक के साथ हमला कर दिया दिनदहाड़े हुई इस घटना की वजह से इलाके में आतंक असर गया जब हमने इस बारे में सुबीर बासु के कर्मचारियों से बात की उन्होंने कहा कि बंदूक लेकर कुछ लोग आए थे और उन्होंने नीचे सुबीर बासु के एक अन्य कर्मचारि के साथ धक्का मुक्की की घटना के बारे में सुबीर बसु के एक कर्मचारी ने बताया कि आज दो व्यक्ति बंदूक लेकर उनके मालिक के घर पर आए थे और जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे जब नीचे कार्यरत एक सफाई कर्मचारि ने उनको रोका तो उनके साथ हमलावरों की धक्का मुक्की हुई । उन्होंने कहा कि हिल व्युहो जैसे एक बेहद प्रतिष्ठित इलाके में इस तरह से दिन दहाड़े बंदूक लेकर किसी के घर पर हमला किए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है उन्होंने बताया कि उनके मालिक की किसी से दुश्मनी नहीं है लेकिन अचानक इस तरह से क्यों हमला किया गया यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है










Leave a Reply