पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– कर्ज अदा न करने की वजह से आसनसोल नगर निगम के 63 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद सलीम अख्तर अंसारी के कुल्टी के पतियाणा मोहल्ला इलाके में स्थित उनके घर को फाइनेंस कंपनी द्वारा कुल्टी थाने की पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया इस बारे में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया की 2018 में सलीम अख्तर अंसारी और उनके भाई शमीम अख्तर अंसारी द्वारा 19 लाख रुपए का लोन लिया गया था लेकिन पिछले दो सालों से उन्होंने किश्त नहीं चुकाई है जिस वजह से उनको कई बार नोटिस दिया गया था इसके बाद फाइनेंस कंपनी द्वारा आसनसोल अदालत में आवेदन किया गया था अदालत के निर्देश पर आज इस घर को सील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था के अधिकारी अदालत के आदेश को मानने के लिए बाध्य है अगर परिवार को कुछ कहना है तो वह कल फाइनेंस कंपनी के आसनसोल के दफ्तर में जाकर अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं हालांकि इस बारे में जब हमने सलीम अख्तर अंसारी के भाई शमीम अख्तर अंसारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई सलीम अख्तर ने लोन लिया था उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली उन्होंने कहा कि फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें कंपनी के ऑफिस में जाकर बात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई और टीएमसी पार्षद सलीम अख्तर अंसारी पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से गायब है वह कहां है उन्हें नहीं पता। आपको बता दें कि टीएमसी काउंसलर सलीम अख्तर अंसारी इलाके में एक राशन डीलर है पिछले डेढ़ महीने से वह फरार है उन पर राशन डीलरशिप में भी अनियमितता के आरोप लग चुके हैं और अब फाइनेंस कंपनी द्वारा उनके घर को सील कर दिया गया