


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– वेस्ट बंगाल उर्दू अकादमी और पश्चिम बंगाल के माइनॉरिटी अफेयर्स मदरसाह एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से आज आसनसोल के रवींद्र भवन में एक दिवसीय ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान आज का सच इमली का पेड़ और 1942 ए ब्लाइंड इंडिया नाम से तीन नाटकों का मंचन किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय डेप्युटी मेयर वसीम उल हक सहित उर्दू अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे। इनके अलावा यहां शहाबुद्दीन हैदर इश्तियाक अहमद मंसूर शकील अनवर कहकशां रियाज खुशी नुजहत ज़ैनब
भी उपस्थित थे। यहां तीन नाटकों का मंचन किया गया जिसका उपस्थित सभी ने आनंद उठाया इन नाटकों के जरिए समाज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य को दर्शाया गया।





Leave a Reply