खासकाजोरा कोलियरी सुर्य मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ पर पूर्ण आहूती और भंडारे के साथ समापन।

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा कोलियरी सुर्य मंदिर प्रगांण में चल रहे सात दिवसीय माहा मृतुन्जय यज्ञ का अंतिम दिन हवंण पूर्ण आहूति और भंडारा का आयोजन किया गया,इस महामृत्युंजय यज्ञ के आयोजन कर्ता पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह कारी सभाधिपती विष्णु देव नोनिया ने कहा की पिछले सात दिनों से सुर्य मंदिर में माहा मृतुन्जय का जाप हो रहा है, सातों दिनों तक अग्नि कुंड में हवंण होता रहा, जिसका सोमवार को अंतिम दिन पर उपस्थित श्रध्दालु भक्तों ने हवंण और भंडारा में आकर यज्ञ को सफल बनाया,
इस महामृत्युंजय में आने वाले सभी श्रद्धांलू ने भोग के रुप में प्रसाद ग्रहण किया,
उन्होंने कहा की ज़ब कहीं अनहोनी होने की खतरा महसूस होती है तभी माहा मृतुन्जय मंत्र जाप किया जाता है,इसीलिए हम सभी खास काजोरा के लोगों की शांति के लिए माहा मृतुन्जय जाप का आयोजन किया गया,पूजा यज्ञ में यजमान राहुल चौहान और उनकी धर्म पत्नी ने अपना सहयोग दिया,इस दौरान जिला परिषद के सदस्या कृष्णा बनर्जी,जिला परिषद के पूर्व सदस्या रेनु देवी नोनिया,
काजोरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान कौशल सिंह,मनोज नोनिया,सिकंदर नोनिया तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts