तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्धवान जिला अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष को बकरी का तीसरा बच्चा कहा।

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: उखरा क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस की पहल पर फुचका (गुपचूप) उत्सव आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरन मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष शरण सहगल, राजू मुखोपाध्याय,प्रधान मीना कोले, जिला परिषद सदस्य कृष्णा बनर्जी, युवा तृणमूल नेता कौशिक मंडल समेत अन्य नेता व समर्थक उपस्थित हुए, जिसमे बडी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने गुपचूप का आंनद उठाया, इसके एक दिन पहले भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिलीप घोष की लिट्टी चोखा कार्यक्रम आयोजीत की गई थी, उस लिट्टी चोखा कार्यक्रम में दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस को चोर और लुटेरे कहने के अलावा अप्रत्यक्ष रूप से सत्ताधारी पार्टी पर हिंदू विरोधी कहकर हमला बोला था, उन्होंने कहा कि इस राज्य में हिंदुओं की रक्षा के लिए बीजेपी सरकार की जरूरत है उनके इस
टिप्पणी का जवाब, तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दिया.उन्होंने कहा कि दिलीप बाबू बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा में लड़ने आये और बड़ी-बड़ी बातें कही. उन्होंने तृणमूल नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि अब से इस इलाके पर उनका कब्जा होगा. लेकिन दुर्गापुर की जनता ने दिलीप बाबू को पीट-पीट कर वापस मेदिनीपुर भेज दिया. अब बीजेपी पार्टी में दो नेता हैं, सुभेंदु और सुकान्त. दिलीप बाबू बकरी के तीसरे बच्चे की तरह हैं. कभी वह गाय के दूध में सोना ढूंढता है, कभी वह गोबर में सोना ढूंढता है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts