

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेशवर–: पांडवेशवर विधानसभा अंतगर्त बहुला अंचल के जामबाद बेन्याडीह छठ घाट निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित की गई, ईस शिलान्यास कार्यक्रम में बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह और बहुला अंचल सभापति उत्तम मिर्धा ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य आरंभ कराया,इस संबंध में बीर बहादुर सिंह ने कहा की जामबाद के लोगों का बहुत दिनों से यह मांग था की यहां एक अच्छा छठ घाट का निर्माण किया जाये, इस लिए आज बहुला ग्राम पंचायत की ओर से 7 लाख रूपये की लागत से यह छठ घाट का निर्माण किया जायेगा,उन्होंने कहा की यह निर्माण कार्य एक महीना के अंदर पुरा हो जायेगा,इस दौरान पंचायत सदस्य कृष्णा भुईया,राज कुमार पाल,पुर्नेश सिंह,जसलीन मुर्मू तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.






Leave a Reply