आसनसोल नगर निगम के 99 नंबर वार्ड अंतर्गत पाट मोहना के आलुडीहा गांव की महिलाएं आज मेयर विधान उपाध्याय से मिलने पहुंचे इनका कहना है

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आसनसोल नगर निगम के 99 नंबर वार्ड अंतर्गत पाट मोहना के आलुडीहा गांव की महिलाएं आज मेयर विधान उपाध्याय से मिलने पहुंचे इनका कहना है कि उनके इलाके में पानी की पाइपलाइन तो है लेकिन घरों में वॉटर कनेक्शन लेने के लिए जो एक फीस लगती है वह देने की आर्थिक क्षमता उनकी नहीं है इसलिए आज वह मेयर से मिली और उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि अगर इसमें किसी प्रकार की रियायत दी जाए मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि उनसे जो संभव हो सकेगा वह जरूर करेंगे इस पर पत्रकारों से बात करते हुए मेयर ने कहा कि आज कुछ महिलाएं उनसे मिलने आई थी वह 99 नंबर वार्ड अंतर्गत पाट मोहना इलाके की रहने वाली हैं। उनके वार्ड में पाइपलाइन है लेकिन घरों में वॉटर कनेक्शन लेने के लिए उनके पास फीस नहीं है उसमें वह कुछ रियायत का अनुरोध लेकर आई थी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नियम के अनुसार वॉटर कनेक्शन लेने के लिए एक फीस जमा करनी पड़ती है अब जबकि यह महिलाएं उनसे अनुरोध कर रहे हैं तो वह इस बात को देखेंगे कि अगर संभव हुआ तो उन्हें रियायत दी जाएगी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts