

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– पश्चिम बंगाल आसनसोल के कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय के सामने स्वदेशी वार्ता के बैनर तले स्वदेशी वार्ता के अध्यक्ष सह भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेंदू मुखर्जी ने अभ्या बुक स्टॉल लगाया, जिसका उद्घाटन पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने किया, वहीं भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार वर्चुअल तरीके से जुड़े रहे, इसके अलावा मौके पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेंदू मुखर्जी, पश्चिम बर्धमान के भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, देप्तनु भट्टाचार्य चित्र शिल्पी सिरषो अचार्य, कवि सौरभ भादूरी, मिडिया प्रभारी सोमू दलूई, प्रिंस पाठक सहित भाजपा के कई नेता और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, हम बताते चलें की इस बुक स्टॉल मे देश की तमाम स्वदेशी किताबों को प्रदर्शित किया गया, जिसमे हमारे देश के तमाम महानायकों की जीवन गाथा से जुड़ी एक से बढ़कर एक अनुभवी लेखकों द्वारा लिखी गई किताबें लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रही




Leave a Reply