

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल में एमजी कंपनी द्वारा क्रॉस यूटिलिटी व्हीकल या सीयुजी व्हीकल के शोरूम का उद्घाटन किया गया यह चार चक्का वाहन का शोरूम है और यह वहां बैटरी से चलते हैं इस शोरूम का उद्घाटन किया गया 15 लाख सुरू होकर अब 17 लाख रुपए से इसकी कीमत है । यह वहां विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं और इनमें एलइडी लाइट लगे हुए हैं इसके अलावा इनमें और भी ऐसे कई सुविधाएं हैं जिससे वाहन चालक और वहां में बैठने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी इसकी बैटरी लाइफटाइम रहेगी कहीं पर भी सफर करने से पहले बैटरी को फुल चार्ज कर लेने की जरूरत है जिससे कि रास्ते में कोई तकलीफ नहीं हो।




Leave a Reply