

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 24के महुआ डंगाल स्थित फ्री प्राइमरी दुर्गा विद्यालय में शनिवार शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता अभियान पर बैठक की गई। बैठक में अभिभावकों को अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी नहीं फैलाने की बात पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक सुशील वर्मा ने अभिभावकों को अपने बच्चों की सफाई पर ध्यान देने तथा उन्हें प्रतिदिन स्नान कराने के साथ सफाई को लेकर सावधान रहने की सीख देने के लिए प्रेरित किया।



उन्होंने कहा कि गंदगी से विभिन्न रोग फैलती है। बारिश में पानी उबाल कर पीने की बात कही। अभिभावकों ने भी अपनी बात को रखा। मौके पर शिक्षक सुनील गुप्ता, स्थानीय पार्षद फनसबी आलिया सहित अन्य कई शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply