
पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल—: ईसीएल के बंकोला क्षेत्र की विशेशवरी कोलियरी (वि.के)यूनिट सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को राज्य सरकार की घोषित अनुदान का चेक ,शुक्रवार को दिया गया, इस अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर के डीसी अभिषेक गुप्ता ने अपने शुभ हांथों चेक पूजा कमेटी को सौंपा,इस अवसर पर एसीपी अंडाल पिंटू साहा,सी,आई (बी) पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय, उखड़ा फांडी प्रभारी माईनूल हक,एएसआई नजीबूल इस्लाम,पूजा कमेटी के सचिव अमलेंदू पाठक,सुब्रतो चटर्जी, कोषाध्यक्ष ऑस्नी दास तथा कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे,इस बार उखड़ा फांडी पुलिस के तहत 19 पूजा समिती को 85 हजार का अनुदान दिया जा रहा है.इस संबंध में पूजा समिती के तापस पोरेल ने कहा हमलोग राज्य सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं।




Leave a Reply