

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 206वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल कोर्ट मोड़ इलाके में स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी के अलावा आसनसोल नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । सभी ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीया दिखाने जैसा है ।
उन्होंने शिक्षा के प्रचार प्रसार और खासकर महिलाओं के शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए काफी कुछ किया उन्होंने कोशिश की की महिलाएं शिक्षित हो और समाज में आगे बढ़े इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काफी कुछ किया समाज के विपरीत जाकर उन्होंने विधवा पुनर्विवाह का प्रचलन किया कहा जा सकता है कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर एक महान शिक्षाविद के साथ-साथ बंगाल ही नहीं पूरे देश के महानतम समाज सुधारकों में से एक थे।



उन्होंने कहा की नई पीढ़ी को ईश्वर चंद्र विद्यासागर के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है वही गुरदास चटर्जी ने भी ईश्वर चंद्र विद्यासागर को एक महान शिक्षाविद और समाज सुधारक कहा जिन्होंने पूरी जिंदगी शिक्षा के प्रचार प्रसार और समाज से कुरीतियों को हटाने के लिए प्रयास किया उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा ऐसे महान व्यक्तियों की जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ताकि समाज की नई पीढ़ी को नई दिशा मिल सके ।

Leave a Reply