

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता बर्नपुर :–पितृपक्ष के अंतिम दिन आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दामोदर घाट पहुंचकर तर्पण कर अपने पूर्वजों को याद करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम श्रद्धालुयों की सुविधा का विशेष ख्याल रख रहा है. इसको लेकर बुधवार को बोरो 7 चेयरमैन शिवानंद बाउरी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने तर्पण घाटों का दौरा कर जायजा लिया ।



इस टीम में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी के साथ पार्षद दिलीप ओरांग, गुरुमीत सिंह, सहायक अभियंता दिलीप कुमार ठाकुर, चंदन तिवारी व अन्य मौजूद थे। टीम ने दामोदर नदी के तट पर कालाझरिया पंप हाउस के पास स्थित तर्पण घाट, दामोदर में भूतनाथ नाथ मंदिर के पास स्थित पोरा घाट और दामोदर घाट का दौरा किया।
इसकी जानकारी देते हुए बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि 2 अक्टूबर से पहले इन सभी तर्पण घाट सड़कों की मरम्मत कर ली जायेगी, ताकि श्रद्धालुयों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
Leave a Reply