पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर रानीगंज:– रानीगंज के त्रिवेणी देवी भलोटिया महाविद्यालय, रानीगंज में वाणिज्य प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली एक लड़की के माता-पिता ने कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे पैसे की मांग की और उसे अकेले ले पाकर कॉलेज परिसर में उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी शिक्षक मिलन मुखर्जी को शिकायत पत्र सौंपा।

लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रानीगंज टीडीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद ने कॉलेज परिसर तक रैली निकाली और कॉलेज के टीआईसी द्वार को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका दावा है कि कॉलेज के पासआउट और बाहरी लोग कॉलेज परिसर में घुसकर तरह-तरह की हरकतें कर रहे हैं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिससे कॉलेज और पार्टी की बदनामी हो रही है। उन्होंने बाहरी लोगों के कालेज में घुसने पर पाबंदी लगाने की मांग की।

एमसीपी की एक छात्रा ने कहा कि हम कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे बाहरी लोग रहेंगे तो हम कैसे पढ़ेंगे. कॉलेज में पासआउट और बाहरी लोगों का प्रवेश तत्काल बंद किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर तृणमूल छात्र परिषद कॉलेज के टीआइसी कार्यालय में धरना पर बैठ गयी।