दिवंगत भूतपूर्व मेयर को श्रद्धांजलि दी मेयर ने

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल: –आसनसोल के पूर्व मेयर श्यामल मुखर्जी के निधन पर आज मेयर विधान उपाध्याय उपमेयर वसीमुउल हक श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। मेयर के साथ उपमेयर वसीम उल हक पार्षद तरुण चक्रवर्ती समेत अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। मेयर डामरा स्थित भूतपूर्व मेयर के आवास पर पहुंचे।
गौरतलब है कि आसनसोल के भूतपूर्व मेयर श्यामल मुखर्जी का निधन कल हो गया था। वह काफी समय से बीमार थे। वह 1999 से 2004 तक आसनसोल के मेयर थे। मेयर बिधान उपाध्याय ने स्वर्गीय मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। मेयर ने कहा कि श्यामल मुखर्जी ने निधन से शिल्पांचल की राजनीति में जो जगह रिक्त हुई है, उसे सहज भरना संभव नहीं होगा। शिल्पांचल की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts