आसनसोल मे फर्जी काल सेंटर भांडफोर किया ADPC ने गिरफतार 4

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल मे फर्जी काल सेंटर भांडफोर , आज आसनसोल स्थित एडीपीसी मुख्यालय स्थित अपने चैंबर में डीसीपी ( हेडक्वार्टर)आईपीएस डॉक्टर अरविंद कुमार आनंद ने प्रेस मीट की यहां पर उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बाराचक इलाके में अवैध रूप से चल रहे दो कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने कहा कि गुप्त सूत्रों से पुलिस के सूचना मिली थी कि बाराचक में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाए जा रहे हैं जब पुलिस की एक टीम ने कॉल सेंटर पर दविश डाली तो पाया कि कुछ महिलाएं दुबई में इंटरनेशनल कॉल पर बात कर रही थी जांच करने पर पता चला कि दुबई के में कॉल्स को चीनी कंपनी के जरिए इंटरसेप्ट किया जाता था ।

आसनसोल के अवैध कॉल सेंटर में ट्रांसफर किया जाता था जहां पर महिला कालर्स दुबई के में कॉल्स पर बातें करती थी और विभिन्न तरीके से मनमोहक अंदाज में बातें करके उलझा के रखते थे उनका यही काम था कि कॉल्स को जितना लंबा खींचा जा सके वह उतना लंबा खींचने की कोशिश करती थी उन्होंने कहा कि यह कॉल इंटरसेप्ट करने का अपराध है और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों द्वारा दो कॉल सेंटर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

एक कॉल सेंटर से 12 कंप्यूटर चार लैपटॉप दो मोबाइल और दो इंटरनेट स्प्लिटरजप्त किया गया। वहीं दूसरे कॉल सेंटर से तेरह कंप्यूटर 13 सीपीयू तेरह हेडफोन और तीन लैपटॉप जब्त किया गया है उन्होंने बताया कि दोनों कॉल सेंटर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनका कल अदालत में पेश किया जाएगा और उनकी रिमांड के लिए अर्जी डाली जाएगी और यह जाने की कोशिश की जाएगी कि इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts