

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– पवित्र नबी दिवस के मौके पर आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे आश्रम मोड़ के निकट 43 नंबर वार्ड टीएमसी पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया जीतू सिंह( पार्षद आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 41 ),मोहम्मद कमल( युवा तृणमूल कांग्रेस नेता) ,एवं (पूर्व मेयर परिषद )रेबल इस्लाम ने किया।

इस मौके पर यहां उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्षद जीतू सिंह, टीएमसी नेता ,पूर्व पार्षद, पूर्व एमएमआईसी रबिउल इस्लाम और 43 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । यहां पर गरीबों के मदद के लिए यह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।

इस मुद्दे पर रबी उल इस्लाम ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जिन परियोजनाओं को लोगों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है । उन परियोजनाओं को यहां के लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचने के लिए इस पार्टी ऑफिस का निर्माण किया गया है । ताकि इस क्षेत्र के टीएमसी नेतृत्व को यहां के लोगों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने में सुविधा हो,और राज्य के मुख्यमंत्री की जो भी योजना है।


उसका सीधा-सीधा लाभ गरीब लोगों को मिल सके कभी भी किसी भी गरीब लोग को कोई भी दिक्कत हो तो हमारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सब समय उनके साथ खड़े रहेंगे इसलिए इस पार्टी कार्यालय का निर्माण एवं उद्घाटन किया गया गरीबों के हित के लिए।

Leave a Reply