
पब्लिक न्यूज ब्यूरो/अमित कुमार गुप्ता आसनसोल: –धादका यंग एथलेटिक क्लब का गणेश पूजा धादका अग्रवाल फर्नीचर हाउस के पास यंग एथलेटिक क्लब का 34 वी साल धूमधाम के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया गया। स्थानीय बुजुर्ग महिलाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया।वहीं 20 गृहिणियो द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इसके बाद गणेश पूजन आरती व प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर मत्री मलय घटक,बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा,/तृणमूल नार्थ ब्लाक दो की अध्यक्ष कविता यादव,आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी अमित हलदर,आयोजक कमेटी के राजेश खेमका ,किशोर कुशवाहा,बिनोद दास ,प्रेमजीत प्रसाद,पवन दास,गौरी गुप्ता,सतीश सिंह,सुभम ,आयुष,मुरली गुप्ता, राजेश प्रसाद,संजय सिंह.शंकर प्रसाद.बिक्की भगत.अनीता सिंह,अनुराग रजक ,सहित व्यापक संख्या में सदस्य उपस्थित

Leave a Reply