
अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :- सालानपुर थाना अंतर्गत डाबर कॉलोनी में सातवीं कक्षा की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में डाबर कॉलोनी के तपन कर्मकार (65) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार वृद्ध तपन कर्मकार इस बच्ची के साथ बार-बार छेड़छाड़ करता था। लड़की की मां और पिता का आरोप है कि कई दिनों तपन कर्मकार उनकी बेटी को पैसे का लालच देता रहा है. सलानपुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया। सालानपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है.
