आरजी कर सहित कुल आठ सूत्री मागो को लेकर बुधवार ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन की ओर से डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

अमित कुमार गुप्ता:- आरजी कर सहित कुल आठ सूत्री मागो को लेकर बुधवार ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन की ओर से डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर डीएम एस पन्नमबलम को ज्ञापन सौपा गया। यूनियन के सदस्य एच के पाल ने कहा कि आरजी कर जैसी घटना का पुनरावृति नही हो इसके लिए बेहतर व्यवस्था करने तथा दोषियो को सख्त सजा देने की माग की है।उन्होने कहा कि महिलाओ को रात मे काम करवाने पर रोक लगाने तथा राज्य मे शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को
बेहतर करने की माग की गई। मौके पर दुबाई मुर्मू , सुदिप्त पाल सहित क ई सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts