
पब्लिक न्यूज भरत पासवान रानीगंज : रानीगंज पंजाबी मोड़ में जिला परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाकार बिना रजिस्ट्रेशन वाले जब्त किए गए 14 टोटो को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भेजा गया। इसे लेकर टोटो चालकों ने कहा कि उन्हें पंजाबी मोड में ब्रिज के नीचे बुलाया गया था लेकिन जब वह यहां पर आए तो उनके टोटो को जब्त कर लिया गया, पूछने पर बताया गया कि ऐसा रजिस्ट्रेशन के लिए किया जा रहा है लेकिन रजिस्ट्रेशन कहां होगा कितने पैसे लगेंगे कितना दिन समय लगेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे टोटो चालक बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने से किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में प्रदर्शित होनी चाहिए और लोगों को यह बात समझ में आनी चाहिए कि कितने पैसे लगेंगे और कहां जाना होगा। साथ ही टोटो चालकों ने यह भी कहा की जो टोटो रानीगंज के हैं उनको रानीगंज में चलने देने की अनुमति देनी चाहिए, रानीगंज से बाहर के टोटो रानीगंज में ना चलने पाएं। शहर में ऐसे कई शोरूम है जो पहले टोटो बेचा करते थे लेकिन अब बंद हो चुके हैं। इसलिए उन्होंने मांग की अधिकारी उन्हें सही जानकारी दें। वहीं इस संबंध में आसनसोल आरटीओ ऑफिस के मोटर व्हीकल ऑफिसर संजय चटर्जी ने कहा की सरकारी निर्देश के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपन्न किया जा रहा है टोटो चालकों को डेढ़ महीने का समय दिया गया था लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए वह आगे नहीं आए तब प्रशासन की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों को पकड़ा गया उन पर ना तो कोई फाइन लगाया जाएगा नहीं उनसे पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। उनसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल कोर्ट के पास आरटीओ ऑफिस में जाकर वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं की कितने पैसे लगेंगे या किस रूट पर टोटो चलेंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी आरटीओ ऑफिस में जाकर ही मिलेगी।








