पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : निगम के पार्किंग संचालक एजेंसियों ने 2 साल में लगभग ढाई करोड़ रुपया का चूना लगाया। निगम के कार्यकारी अभियंता आरके श्रीवास्तव ने 14 एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट किया। लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी न ही राशि वसूली और न ही ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों पर कार्रवाई हुई। बल्कि राजनेताओं के संरक्षण में इनका कारोबार और फल-फूल रहा। यह आरोप आईएनटीटीयूसी के नॉर्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने लगाया। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर इन ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों पर कार्रवाई की मांग की। राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की जगहें कुछ व्यक्तियों को शुल्क लेकर आवंटित की थी। लेकिन इन पार्किंग स्थलों के प्रभारी और जिम्मेदार लोग जान बूझकर कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहे हैं, मिली भगत कर रहे हैं और गलत कार्यों में लिप्त हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है तथा सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायत में आगे कहा गया है कि पार्किंग आवंटन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के नाम, पता और अन्य जरूरी विवरण अलग से उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पुलिस और प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर सके। शिकायतकर्ता ने डीएम और थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों और पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा गंभीर मामला बताया है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस शिकायत पर कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कार्रवाई करती है। आसनसोल में पार्किंग व्यवस्था पहले से ही विवादों में रही है और आए दिन अवैध पार्किंग व वसूली की शिकायतें सामने आती रहती है।