पब्लिक न्यूज भरत पासवान आसनसोल : आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व द्वारा यहां का प्रभार संभालने वाले भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई और आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में किस तरह से इस क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती प्रदान की जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पश्चिम बर्दवान जिले के तमाम बड़े भाजपा नेता उपस्थित थे।