पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आज आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में बोरो चेयरमैन तथा 84 नंबर वार्ड पार्षद डॉ देवाशीष सरकार द्वारा 13,78,382 रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया गया यह रास्ता इस्माइल पंप हाउस से लेकर एसबी गोराई रोड तक बनेगा रास्ते के निर्माण की जिम्मेदारी आसनसोल नगर निगम द्वारा ली गई है आज इसका शिलान्यास किया गया इस मौके पर यहां डॉक्टर देवाशीष सरकार एमएमआईसी मानस दास अताउल्लाह खान सहित तमाम निवासी मौजूद थे इस मौके पर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया इस दौरान डॉक्टर देवाशीष सरकार ने कहा राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहा है और जब तक यहां पर मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी हैं तब तक विकास कार्य रुक नहीं सकता उन्होंने कहा कि इस वार्ड में पहले भाजपा की पार्षद थी लेकिन यहां पर कोई काम नहीं हुआ लेकिन टीएमसी के पार्षद के आने के बाद से यहां पर लगातार विकास कार्य हो रहा है जो आगे भी जारी रहेगा