63 पंजीकृत पूजा कमेटियों को सरकारी अनुदान का चेक सौंपा गया

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर थाने की ओर से धादका बायपास मोड़ स्थित राधा मैरेज हॉल में 63पूजा कमेटियों को सरकारी अनुदान के तहत 85हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।साथ ही पूजा गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। एसीपी सेन्ट्रल विश्वजीत नस्कर ने कहा कि पूजा कमेटियों को एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर शामिल किया जाएगा ताकि किसी तरह की समस्या होने पर सूचनाओं के आदान प्रदान कर जानकारी लेकर मदद के लिए पुलिस वहां पहुंच जाए।

मौके पर उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदर,नार्थ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी असराफूल इस्लाम, कन्यापुर आईसी पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी व विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts