

अमित कुमार गुप्ता:–भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डां सुकान्त मजूमदार के निर्देश पर शुक्रवार आरजी कर राज्य के सभी जिलों में भाजपा के विभिन्न ब्लाको की ओर से दो घंटे पथावरोध अभियान चलाया गया। इसी के तहत आसनसोल कोट घडी मोड़ के पास भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी के नेतृत्व में पथावरोध किया गया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया। आन्दोलनकारी आरजी कर मामले में मुख्यमत्री,पुलिस व हेल्थ मत्री की इस्तीफा की मांग कर रहे थे।वहीं दूसरी ओर अरिजीत राय के नेतृत्व में नूनी मोड़ के पास पथावरोध कर विरोध जताया गया।इसके पहले भाजपा की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई ।यहां भी सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया गया।पुलिस ने भाजपा नेता अरिजीत राय को गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया।वहीं दूसरी ओर ऊषा ग्राम मोड़ के पास भाजपा की ओर से धरना प्रर्दशन किया गया। मौके पर मदन मोहन चौबे,प्रदीप सिंह ,दिलीप प्रसाद,राजेश प्रसाद सहित व्यापक संख्या में भाजपा सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply