12th सिख एक्सलिनसी अवार्ड 2024 का आयोजन 24 अक्टूबर सिख वेलफेयर सोसायटी , आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– मंगलवार शम के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में बैठक की। आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं सिख वेलफेयर सोसायटी के सदस्य भी थे ओर साथ-साथ आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों भी इस बैठक में हिस्सा लिया । 24 अक्टूबर को सिख एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन होने वाला है। यह कार्यक्रम आसनसोल के रविंद्र भवन में होगा । यह कार्यक्रम का 12वां अवार्ड होगा । इस साल कार्यक्रम को लेकर बोले और  इस विषय पर मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम लोग आसनसोल के रविंद्र भवन में सुबह 11:00 से कार्यक्रम का शुरुआत करेंगे जो की 24 अक्टूबर को होगा और सिख एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन कर रहे हैं । जिसमें सिख धर्म के बच्चों को जो अपने स्कूल में कॉलेज में यूनिवर्सिटी में अच्छे अंक लेकर आए हैं । उन्हें सम्मानित किया जाएगा जो बच्चे बंगाल बोर्ड में 65% ,75% 85% से ज्यादा अंक लेकर आए हैं उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा और इसके साथ-साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम,रंगारंग कार्यक्रम भी होगा।  मनजीत सिंह ने कहा कि गुरु की फौज नाम की झारखंड में भी संस्था बनी है जो उद्योगपति गुणवंत सिंह मोंगिया की देखरेख में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग करेगी, वह भी इसमें कार्यक्रम में पूरा सहयोग कर रही है, इस विषय पर संस्था की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सिख पंथ की बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम में लाने की योजना हो रही है,।

जिससे और सिखी प्रचार एवं बच्चों को मोटिवेशन मिले इसके साथ-साथ सिंह इस किंग जो शख्सियत सिख कौम के लिए बेहतर कार्य कर रही है उसे इस वार्ड से भी नमाज आ जाएगा जो महिला सिख अपने क्षेत्र में अच्छा गुरु का प्रचार कर रही है उनको भी बेबे ननकी अवार्ड दिया जाएगा कौम दे हीरे अवार्ड से भी नवाजा ज्यागा, संस्था की तरफ़ से रंजीत सिंह दोल, हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह ने कहा कि इस विषय पर स्थानिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियान एवं सिख जातेबंदियों के साथ-साथ प्रचार के रूप में जो इस क्षेत्र में कार्य कर रही है ।

उन्हें भी आमंत्रण किया गया है एवं सबके सहयोग के साथ यह कार्यक्रम को सफल बनाना है एवं बच्चों से अनुरोध है जो नजदीकी गुरुद्वारा है या फिर हमारे प्रबंधक या मेंबरों से संपर्क करके अपना जो सर्टिफिकेट है जरा कापी जरुर पहुंचा दे ताकि उन बच्चों की लिस्ट करके उसे तरह के कार्यक्रम का आयोजन हम लोग सही ढंग से कर सकें इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सोहन सिंह मनजीत सिंह सुरजीत सिंह मक्कड़ तरसेम सिंह रणजीत सिंह ढोल हरजीत सिंह बग्गा सतनाम सिंह सुखविंदर सिंह रणवीर सिंह संतोष सिंह अजीत सिंह के अलावा अन्य सदस्य गण हरजीत सिंह मंजीत सिंह।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts